17.6 C
New York
Thursday, January 22, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home desh ईरान ने IAEA के साथ तोड़े संबंध, संसद ने विधेयक को दी...

ईरान ने IAEA के साथ तोड़े संबंध, संसद ने विधेयक को दी मंजूरी, सूत्रों से मिली ये जानकारी!

10

ईरान ने अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) के साथ अपने संबंध अस्थायी रूप से तोड़ने का फैसला किया है। ईरानी संसद ने इस संबंध में एक विधेयक पारित किया है, जिसके तहत तब तक IAEA की रिपोर्ट निलंबित रहेगी, जब तक कि परमाणु सुविधाओं की सुरक्षा की गारंटी नहीं दी जाती।

सूत्रों के अनुसार, ईरानी अधिकारियों ने यह निर्णय उस वक्त लिया है जब इजरायल के साथ तनाव चरम पर है। संसद के इस फैसले के बाद क्षेत्र में गहराती तनातनी पर अमेरिका समेत अन्य देशों की निगरानी है।

ईरान के इस कदम से परमाणु वार्ता पर असर पड़ सकता है, और इस फैसले को लेकर वैश्विक स्तर पर प्रतिक्रियाएं सामने आना शुरू हो गई हैं।