17.6 C
New York
Thursday, January 29, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news IPL 2026 मिनी ऑक्शन संपन्न – कैमरून ग्रीन सबसे महंगे, अनकैप्ड भारतीयों...

IPL 2026 मिनी ऑक्शन संपन्न – कैमरून ग्रीन सबसे महंगे, अनकैप्ड भारतीयों ने रचा इतिहास

7

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 19वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हो गई। अबू धाबी में आयोजित इस मिनी ऑक्शन में सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने कुल 215.45 करोड़ रुपये खर्च कर 77 खिलाड़ियों को अपनी टीमों में शामिल किया। इस बार की नीलामी में जहां विदेशी ऑलराउंडर्स पर जमकर धनवर्षा हुई, वहीं भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों ने करोड़ों की बोली लगवाकर नया इतिहास रच दिया।

कैमरून ग्रीन बने सबसे महंगे खिलाड़ी

नीलामी के सबसे बड़े आकर्षण ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन रहे। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उन्हें 25.20 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा। हालांकि, नए नियम के तहत उन्हें अधिकतम 18 करोड़ रुपये ही मिलेंगे।

इसके अलावा अन्य बड़े सौदे इस प्रकार रहे—

  • मथीशा पथिराना (श्रीलंका): KKR ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा।
  • लियाम लिविंगस्टोन (इंग्लैंड): सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 13 करोड़ रुपये में शामिल किया।

अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा

इस नीलामी में भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों ने सभी को चौंका दिया। प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 14.20–14.20 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाकर भरोसा जताया। यह आईपीएल इतिहास में अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए सबसे बड़ी बोली में से एक मानी जा रही है।

नया नियम: विदेशी खिलाड़ियों की सैलरी पर कैप

बीसीसीआई ने इस सीजन से एक अहम नियम लागू किया है। इसके अनुसार किसी भी विदेशी खिलाड़ी को 18 करोड़ रुपये से अधिक की सैलरी नहीं दी जाएगी। इससे अधिक बोली की राशि बीसीसीआई वेलफेयर फंड में जमा की जाएगी। कैमरून ग्रीन का मामला इसका प्रमुख उदाहरण है।

नीलामी से पहले बड़े ट्रेड

ऑक्शन से पहले भी कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले—

  • संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स से ट्रेड होकर चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हुए।
  • ऋषभ पंत अब लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करते नजर आएंगे।

कब शुरू होगा आईपीएल 2026

आईपीएल 2026 का आयोजन 26 मार्च से 31 मई के बीच होने की संभावना है।

क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार की नीलामी में फ्रेंचाइजियों ने युवा भारतीय प्रतिभाओं पर विशेष भरोसा दिखाया है। यह न केवल टीमों के भविष्य को मजबूत करेगा, बल्कि आने वाले समय में टीम इंडिया के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकता है।