17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home desh भारत का अपना AI अब बोलेगा देशी जुबान, आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा...

भारत का अपना AI अब बोलेगा देशी जुबान, आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में एक अहम कदम

39

भारत सरकार ने Sarvam AI को देश का पहला स्वदेशी एआई फाउंडेशनल मॉडल तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी है। Sarvam AI ने इस उपलब्धि की जानकारी अपने X (पहले ट्विटर) अकाउंट पर दी और लिखा, “यह अब आधिकारिक है। हम गर्व से घोषणा करते हैं कि Sarvam को IndiaAI Mission के तहत भारत का स्वायत्त Large Language Model बनाने के लिए चुना गया है।

कंपनी ने बताया कि यह मॉडल भारतीय भाषाओं में धाराप्रवाह होगा, वॉइस के लिए डिजाइन किया जाएगा, तर्क क्षमता से लैस रहेगा और बड़े पैमाने पर सुरक्षित उपयोग के लिए तैयार किया जाएगा। Sarvam AI ने इसे ‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में एक अहम कदम बताया है। इस साझेदारी से Sarvam AI के ‘Sovereign AI’ के मिशन को मजबूती मिलेगी और भारत में जनरेटिव एआई (GenAI) को आम लोगों तक पहुँचाने में मदद मिलेगी। IndiaAI Mission के तहत यह पहल भारत को तकनीक के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर और मजबूत बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।