भारतीय रेल का नया नियम टिकट बुक करते समय यह यूनिक कोड याद रखें,
भारतीय रेल का नया नियम – इसे यूनिक रखें भारतीय रेलवे ने सीटों के बुकिंग कोड और कोच कोड में महत्वपूर्ण सुधार किए हैं। दरअसल, रेलवे ने अपनी ट्रेनों में एक और तरह का कोच पेश किया है।
ट्रेन से जाने वालों के लिए एक बड़ी जानकारी है। वर्तमान में आपको ट्रेन टिकट बुक करते समय कुछ विशेष कोडों से निपटने की आवश्यकता है, या इससे भी अधिक संभावना है कि आप मुद्दों से निपट सकते हैं। भारतीय रेलवे ने सीटों के बुकिंग कोड और कोच कोड में महत्वपूर्ण सुधार किए हैं। तमाम बातों पर गौर करें तो रेलवे ने अपनी ट्रेनों में एक और तरह का कोच पेश किया है। इस कोड के माध्यम से, वर्तमान में आप यात्री टिकट बुक करते समय अपनी पसंदीदा सीट चुन सकते हैं। आइए विस्तार से बताएं।
टिकट बुक करते समय इस कोड का रखें ध्यान
अनिवार्य रूप से रेलवे कई और कोच शुरू करने जा रहा है। इसमें एसी-3 लेवल का इकोनॉमी क्लास भी शामिल है। आपको बता दें कि इस तरह के कोच में 83 कंपार्टमेंट होंगे। इकोनॉमी क्लास के इन थर्ड एसी कोच में अभी तक सीट बुकिंग के लिए किराया फिक्स नहीं हुआ है।
बेहद खास है विस्टाडोम कोच
दरअसल रेलवे ट्रैवल इंडस्ट्री को याद करते हुए इस तरह के कोच पेश कर रहा है। विस्टाडोम कोच का सबसे बड़ा घटक यह है कि यात्री ट्रेन के अंदर बैठकर बाहरी दृश्य देख सकते हैं। इन आकाओं का शीर्ष भी कांच का होगा। एआईएस रेलवे लगभग हर राज्य में लगभग एक ऐसी ट्रेन चलाएगा। अभी तक, यह विस्टाडोम कोच मुंबई के दादर से गोवा के मडगांव तक चलता है।
ऐसे होगी बुकिंग
इन सभी कैटेगरी के कोच व सीटों के कोड के बारे में सभी जोन के प्रिंसिपल चीफ कॉमर्शियल मैनेजर्स को नोटिफाई किया जा चुका है. इसके तहत थर्ड एसी क्लास इकोनॉमी कोच का बुकिंग कोड 3E होगा और कोच का कोड M होगा. इसी प्रकार विस्टडोम एसी कोच का कोड EV रखा गया है. आइए जानते हैं किस कोच का बुकिंग कोड क्या है.
क्या है नया बुकिंग कोड और कोच कोड
कोच क्लास बुकिंग कोड कोच कोड
विस्टाडोम V.S. AC DV
स्लीपर S.L. S
एसी चेयरकार C.C C
थर्ड एसी 3A B
एसी थ्री टियर इकोनॉमी 3E M
सेकेंड एसी 2A A
गरीब रथ एसी थ्री टियर 3A G
गरीब रथ चेयरकार CC J
फर्स्ट एसी 1A H
एग्जीक्युटिव क्लास E.C E
अनूभुति क्लास E.A K
फर्स्ट क्लास F.C F
विस्टाडोम एसी E.V E.V