‘इंडियन आइडल 12’ के विजेता पवनदीप राजन सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती

7

लोकप्रिय सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ के विजेता और उत्तराखंड के चर्चित गायक पवनदीप राजन एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम उनकी स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है।

वीडियो वायरल, फैन्स चिंतित

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में पवनदीप को घायल अवस्था में अस्पताल के स्ट्रेचर पर ले जाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में उनकी हालत चिंताजनक नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना 5 मई की सुबह करीब 3:40 बजे हुई। हालांकि वीडियो में दुर्घटना स्थल का स्पष्ट उल्लेख नहीं है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा अहमदाबाद में हुआ है और यह एक कार एक्सीडेंट था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसे में पवनदीप को बाएं पैर और दाहिने हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। अभी तक अस्पताल की ओर से उनकी स्थिति को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

फैन्स कर रहे दुआएं

इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसकों की भावनाएं उमड़ पड़ी हैं। इंस्टाग्राम और ट्विटर पर हजारों फैन्स ने उनके लिए “Get Well Soon”, “Stay Strong Pawan” जैसे संदेशों के साथ दुआएं की हैं। एक यूज़र ने लिखा, “रक्षा करो प्रभु”, तो वहीं दूसरे ने कहा, “पवनदीप हम सबकी दुआ आपके साथ है, आप जल्दी ठीक हो जाओगे।”

कौन हैं पवनदीप राजन?

पवनदीप राजन उत्तराखंड के रहने वाले हैं और उन्होंने इंडियन आइडल सीजन 12 (2021) जीतकर देशभर में लोकप्रियता हासिल की थी। वे अपनी सुरीली आवाज और बहुमुखी प्रतिभा के लिए जाने जाते हैं। पवनदीप ने वेब सीरीज़ ‘1962: द वॉर इन द हिल’ में प्लेबैक सिंगिंग की है और ‘फुर्सत’, ‘मंज़ूर दिल’, और ‘तेरे बगैर’ जैसे हिट म्यूज़िक वीडियो में भी काम किया है।

घटना से संबंधित विस्तृत जानकारी और उनकी हेल्थ अपडेट का अब भी इंतजार किया जा रहा है। पवनदीप के फैन्स और म्यूज़िक इंडस्ट्री से जुड़े लोग उनकी जल्द से जल्द रिकवरी की कामना कर रहे हैं।