
मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ के विजेता और लोकप्रिय सिंगर पवनदीप राजन का कल सुबह गंभीर कार एक्सीडेंट हो गया। यह हादसा उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के पास हुआ, जब वे अपने होमटाउन उत्तराखंड के चंपावत से दिल्ली लौट रहे थे।
सूत्रों के अनुसार, हादसा इतना भीषण था कि पवनदीप के साथ कार में मौजूद दो अन्य लोग भी घायल हो गए हैं। फिलहाल सिंगर को दिल्ली के बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
कैसे हुआ एक्सीडेंट?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पवनदीप सुबह दिल्ली एयरपोर्ट की ओर जा रहे थे, जहां से उन्हें अहमदाबाद के लिए फ्लाइट पकड़नी थी। अहमदाबाद में उनका एक लाइव शो निर्धारित था। हालांकि रास्ते में, अमरोहा के पास, उनके ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई और कार अनियंत्रित होकर हाइवे पर खड़े एक केंटर से टकरा गई। इस टक्कर में पवनदीप को हाथ और पैर पर गंभीर चोटें आई हैं। एक वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पवनदीप को प्राथमिक इलाज देते समय डॉक्टर उनकी चोटों का निरीक्षण कर रहे हैं।
क्या बोले पवनदीप के मैनेजर?
पवनदीप राजन के मैनेजर ने ‘गुजरात समाचार डिजिटल’ से बातचीत करते हुए हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया, “पवनदीप अपने होमटाउन चंपावत से दिल्ली लौट रहे थे, जहां से उन्हें गुजरात के अहमदाबाद के लिए फ्लाइट लेनी थी। एक्सीडेंट के वक्त वह कार में दो अन्य लोगों के साथ थे। उन्हें चोटें आई हैं, लेकिन फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। बेहतर इलाज के लिए उन्हें दिल्ली रेफर किया गया है।” हालांकि, मैनेजर ने हादसे से जुड़ी ज्यादा जानकारी देने से फिलहाल परहेज़ किया।
फैंस कर रहे दुआएं
पवनदीप राजन के एक्सीडेंट की खबर सामने आने के बाद उनके फैंस सोशल मीडिया पर दुआएं कर रहे हैं। ट्विटर और इंस्टाग्राम पर #PrayForPawandeep ट्रेंड करने लगा है। उनके चाहने वालों को उम्मीद है कि वह जल्द ही स्वस्थ होकर फिर से मंच पर लौटेंगे।
पवनदीप राजन कौन हैं?
उत्तराखंड के चंपावत जिले से ताल्लुक रखने वाले पवनदीप राजन ने इंडियन आइडल 12 जीतकर पूरे देश में अपनी अलग पहचान बनाई थी। उनके गायन की गहराई और सूफियाना अंदाज़ ने उन्हें देशभर में करोड़ों दिलों का चहेता बना दिया है। वह कई म्यूज़िक एल्बम्स और लाइव शोज़ का हिस्सा रह चुके हैं।
यह एक्सीडेंट वाकई चौंकाने वाला है, लेकिन राहत की बात यह है कि पवनदीप की जान को कोई खतरा नहीं है और इलाज जारी है। उनके फैंस, म्यूज़िक इंडस्ट्री और शुभचिंतक उनकी जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। हम भी पवनदीप के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करते हैं।