राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खिलाड़ियों को उनके इस असाधारण प्रदर्शन के लिए बधाई दी खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों में खिलाड़ियों का ये शानदार प्रदर्शन है।
भारत ने बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेल (सीडब्ल्यूजी) 2022 के पांचवें दिन 4 पदक जीते। वीमंस फोर टीम द्वारा लॉन बॉल्स में ऐतिहासिक स्वर्ण जीतने के बाद पुरुषों की टेबल टेनिस टीम ने फाइनल में सिंगापुर को 3-1 से हराकर दिन का दूसरा स्वर्ण पदक जीता। उसके बाद भारोत्तोलक विकास ठाकुर ने पुरुषों के 96 किलोग्राम फाइनल में रजत पदक जीता और बैडमिंटन मिश्रित टीम ने फाइनल में मलेशिया से हारकर रजत पदक जीता। 5 स्वर्ण, 5 रजत और 3 कांस्य पदक के साथ भारत की पदक संख्या 13 तक पहुंच गई है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और देश के कोने-कोने से भारतीयों ने टीम को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सीडब्ल्यूजी 2022 में स्वर्ण पदक जीतने के लिए टेबल टेनिस टीम को बधाई दी। राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, “सीडब्ल्यूजी 2022 में टेबल टेनिस में ऐतिहासिक स्वर्ण जीतने के लिए साथियान ज्ञानशेखरन, शरत कमल, हरमीत देसाई और सानिल शेट्टी को बधाई। उन्होंने असाधारण कौशल और दृढ़ संकल्प दिखाया। देश का दिल जीत लिया। मुझे यकीन है कि ये उपलब्धि हमारे युवाओं को प्रेरित करेगी।”
https://twitter.com/rashtrapatibhvn/status/1554488708405264384?s=20&t=aORkepQTmyvEfb4n19S5Hg
बैडमिंटन टीम को बधाई देते हुए राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, “भारतीय बैडमिंटन टीम के सदस्यों को राष्ट्रमंडल खेलों के मिक्स्ड टीम इवेंट में रजत पदक जीतने पर बधाई। उन्होंने जिस कौशल, टीम वर्क और फाइटिंग स्पिरिट का प्रदर्शन किया है वो उल्लेखनीय है। मैं सभी खिलाड़ियों की सराहना करती हूं।”
Congratulations to the members of the Indian badminton team for winning the silver medal in the Mixed Team Event #CommonwealthGames. The skills, team work and fighting spirit displayed by them are remarkable. I convey my appreciation to all the players.
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 3, 2022
Congratulations to Vikas Thakur for winning silver medal in weightlifting at #CommonwealthGames. The passion and dedication with which you have pursued weightlifting is exemplary. Your consistency in bringing medals for India is commendable.
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 2, 2022
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली टेबल टेनिस टीम, रजत पदक जीतने वाली बैडमिंटन टीम और 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीतने वाले भारोत्तोलक विकास ठाकुर को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने टेबल टेनिस में स्वर्ण पदक जीतने पर जी. साथियान, हरमीत देसाई, शरत कमल और सानिल शेट्टी को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, “टेबल टेनिस में खुशखबरी! जी. साथियान, हरमीत देसाई, शरत कमल और सानिल शेट्टी की डाइनेमिक टीम को राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के लिए बधाई। इस टीम ने ऊंचे मानक स्थापित किए हैं, चाहे कौशल में हो या दृढ़ संकल्प में। उन्हें भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।”
Great news in Table Tennis! Congratulations to the dynamic team of G. Sathiyan, Harmeet Desai, Sharat Kamal and Sanil Shetty for winning the Gold medal at the CWG. This team has set high benchmarks, be it in skill or determination. Best wishes for their future endeavours. pic.twitter.com/whzotVIXrh
— Narendra Modi (@narendramodi) August 2, 2022
एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा; “बर्मिंघम में रजत पदक जीतने के लिए किदांबी श्रीकांत, सात्विक साई राज रंकीरेड्डी, सुमित रेड्डी, लक्ष्य सेन, चिराग शेट्टी, ट्रीसा जॉली, आकर्षी कश्यप, अश्विनी पोनप्पा, गायत्री गोपीचंद और पी.वी. सिंधु की भारतीय बैडमिंटन टीम को बधाई। उनकी इस उपलब्धि पर गर्व है।”
Badminton is among the most admired sports in India. The Silver medal in the CWG will go a long way in making the game even more popular and ensuring more people pursue it in the times to come. 🏸 pic.twitter.com/RypZ0r3Lca
— Narendra Modi (@narendramodi) August 3, 2022
एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा, “बैडमिंटन भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले खेलों में से एक है। राष्ट्रमंडल खेलों में जीता रजत पदक इस खेल को और अधिक लोकप्रिय बनाने और ये सुनिश्चित करने में मदद करेगा कि आने वाले समय में ज्यादा से ज्यादा लोग इस खेल को अपनाएंगे।”
Congratulations to the Indian badminton team of @srikidambi, @satwiksairaj, @buss_reddy, @lakshya_sen, @Shettychirag04, Treesa Jolly, Aakarshi Kashyap, @P9Ashwini, Gayatri Gopichand and @Pvsindhu1 for winning the Silver medal in the Birmingham CWG. Proud of their accomplishment. pic.twitter.com/f8aL01HCSY
— Narendra Modi (@narendramodi) August 3, 2022
भारोत्तोलक विकास ठाकुर को रजत पदक जीतने पर बधाई देते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, “विकास ठाकुर ने इस बार सीडब्ल्यूजी में हमें और अधिक गौरव दिलाया है, भारोत्तोलन में रजत पदक जीतकर। उसकी कामयाबी से बहुत खुश हूं। खेलों के प्रति उनका समर्पण काबिले तारीफ है। उन्हें आगामी प्रयासों के लिए बहुत शुभकामनाएं।”
More glory at the CWG, this time due to Vikas Thakur, who wins a Silver in Weightlifting. Delighted by his success. His dedication to sports is commendable. Wishing him the very best for upcoming endeavours. pic.twitter.com/IknoAvQiXf
— Narendra Modi (@narendramodi) August 2, 2022
खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने भी पदक विजेताओं को बधाई दी। ठाकुर ने ट्वीट किया, “एक और जादुई स्वर्ण पदक। भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम का शानदार प्रदर्शन। शरत कमल, जी. साथियान और हरमीत देसाई के नेतृत्व में हमारे पैडलर्स ने जिस शानदार तरीके से सिंगापुर को 3-1 से मात दी उससे बेहद प्रसन्न हूं। हमने अपने टाइटल की सफलतापूर्वक रक्षा की!”
Another magical GOLD🥇
A stellar show by the Indian Men’s Table Tennis team. Exhilarated by the way, our paddlers led by Sharath Kamal, G. Sathiyan and Harmeet Desai outclassed the formidable Singapore 3-1.
We defended the crown successfully! pic.twitter.com/kZIr7nFKiQ— Anurag Thakur (@ianuragthakur) August 2, 2022
एक अन्य ट्वीट में ठाकुर ने कहा, “भारतीय बैडमिंटन मिश्रित टीम ने जुझारूपन का प्रदर्शन करते हुए कड़ी लड़ाई लड़ी और सीडब्ल्यूजी 2022 में रजत पदक हासिल किया!! चिराग व सात्विक को कमबैक और सिंधु के अटूट आत्मविश्वास के लिए बधाई! किदांबी का जोशीला खेल, खेल प्रेमियों के लिए बहुत खास रहा। ट्रीसा जॉली और गायत्री पुलेला ने अपना जुझारूपन दिखाया!”
Indian Badminton Mixed Team displayed grit as they fought back to clinch silver #CWG2022!!
Kudos to the comeback of Chirag & Satwik and Sindhu’s unerring confidence!
Kidambi’s energetic game was a sports fan's treat.Treesa Jolly & Gayatri Pullela showed their fighting spirit ! pic.twitter.com/K2l8i7U7Wh
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) August 3, 2022
विकास को बधाई देते हुए ठाकुर ने ट्वीट किया, “विकास ठाकुर द्वारा शानदार प्रदर्शन, उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों में लगातार तीसरा पदक जीता और पुरुषों के 96 किलोग्राम फाइनल में कुल 346 किग्रा भार उठाकर रजत पदक जीता! स्नैच – 155 किलोग्राम, क्लीन एंड जर्क – 191 किलोग्राम।”
A fantastic performance by Vikas Thakur as he wins his 3rd Consecutive medal 🥈🥉🥈 at the #CommonwealthGames clinching a silver🥈 in Men's 96kg Final with a total lift of 346Kg 🏋♂️ !
Snatch- 155kg
Clean & Jerk- 191kg pic.twitter.com/AxLVVIqZbU— Anurag Thakur (@ianuragthakur) August 2, 2022