गाजा संकट पर पीएम मोदी बोले – भारत करेगा समर्थन, ट्रंप की पहल की सराहना

3

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गाजा में जारी संघर्ष को लेकर चिंता व्यक्त की है और अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा किए जा रहे शांति प्रयासों की सराहना की है। उन्होंने कहा कि भारत हर उस कोशिश का समर्थन करेगा, जिसका उद्देश्य हिंसा और तनाव को समाप्त कर शांति स्थापित करना है।

मोदी ने कहा कि गाजा और पूरे मध्य पूर्व क्षेत्र में लंबे समय से जारी संघर्ष ने गंभीर मानवीय संकट खड़ा कर दिया है। इस संघर्ष में हजारों लोगों की मौत हो चुकी है और लाखों लोग विस्थापित हुए हैं। ऐसे हालात में वैश्विक स्तर पर किए जा रहे शांति प्रयास बेहद अहम हैं।

उन्होंने दोहराया कि भारत हमेशा इस नीति पर कायम रहा है कि विवादों का समाधान संवाद और कूटनीति से होना चाहिए, न कि हिंसा और आतंकवाद से। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने पहले भी शांति, स्थिरता और मानवीय सहायता के लिए अंतरराष्ट्रीय मंचों पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और आगे भी निभाता रहेगा।

गाजा संकट से प्रभावित निर्दोष नागरिकों के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए मोदी ने कहा कि युद्ध और आतंकवाद का सबसे ज्यादा नुकसान आम जनता को सहना पड़ता है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की कि मानवीय सहायता और पुनर्वास कार्यों को तेज किया जाए।

विशेषज्ञों का मानना है कि भारत का यह रुख न केवल मध्य पूर्व की शांति प्रक्रिया को गति देगा बल्कि भारत की वैश्विक छवि को भी और मजबूत करेगा।