17.6 C
New York
Thursday, January 15, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home desh भारत-मलेशिया राज्य मंत्री स्तरीय द्विपक्षीय बैठक नई दिल्ली में आयोजित !

भारत-मलेशिया राज्य मंत्री स्तरीय द्विपक्षीय बैठक नई दिल्ली में आयोजित !

25

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने 18 मार्च 2025 को वाणिज्य भवननई दिल्ली में मलेशिया के निवेशव्यापार एवं उद्योग उप मंत्री ल्यू चिन टोंग के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के दौरान मलेशियाई राजनयिक और मलेशिया के निवेशव्यापार एवं उद्योग मंत्रालयमलेशिया तथा भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालयइलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालविदेश मंत्रालय और भारतीय मानक ब्यूरो के वरिष्ठ सरकारी अधिकारी भी उपस्थित थे।

मलेशिया आसियान के दस सदस्य देशों में से एक है और वर्ष 2025 के लिए आसियान का अध्यक्ष है। बैठक में आसियान भारत वस्तु व्यापार समझौते (एआईटीआईजीएकी चल रही समीक्षा पर चर्चा की गई और दोनों पक्षों ने 2025 तक एआईटीआईजीए समीक्षा को इसके ठोस निष्कर्ष तक पहुंचाने के लिए आवश्यक कदम उठाने पर सहमति व्यक्त की।

दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय व्यापार मुद्दोंबाजार पहुंच मुद्दोंसेमीकंडक्टर उद्योग में सहयोगसेवा क्षेत्र में सहयोग और भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएसकी विदेशी निर्माता प्रमाणन योजना (एफएमसीएससे संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा की। दोनों पक्षों ने उम्मीद जताई कि बैठक द्विपक्षीय व्यापार मुद्दों के समाधान में तेजी लाने और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने में मदद करेगी।

मलेशिया आसियान में भारत का तीसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार हैजिसका 2023-24 के दौरान कुल व्यापार 20.02 बिलियन डॉलर रहा थाजो आसियान के साथ भारत के कुल व्यापार का लगभग 17% है।