
भारत–जॉर्डन बिजनेस मीट को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “भारत आज जॉर्डन का तीसरा सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर है”। उन्होंने दोनों देशों के बीच बढ़ते आर्थिक सहयोग को मजबूत और भरोसेमंद साझेदारी का प्रतीक बताया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और जॉर्डन के व्यापारिक संबंध लगातार विस्तार कर रहे हैं और आने वाले समय में निवेश, ऊर्जा, फार्मा, टेक्नोलॉजी और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे क्षेत्रों में सहयोग की व्यापक संभावनाएं हैं।
उन्होंने यह भी जोर दिया कि भारत की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था, स्टेबल पॉलिसी फ्रेमवर्क और ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस जॉर्डन के निवेशकों के लिए नए अवसर खोल रही है।
बिजनेस मीट में दोनों देशों के उद्योग जगत के प्रतिनिधियों ने आपसी व्यापार और निवेश बढ़ाने पर सहमति जताई।













