भारत ने पाकिस्तान से सभी आयातों पर लगाया पूर्ण प्रतिबंध, पहलगाम आतंकी हमले के बाद लिया गया बड़ा फैसला

3

भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनज़र एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए पाकिस्तान से किसी भी प्रकार के उत्पादों के आयात पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। यह प्रतिबंध 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद लगाया गया है, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी।

विदेश व्यापार महानिदेशालय ने एक आधिकारिक अधिसूचना जारी कर बताया कि यह प्रतिबंध विदेश व्यापार नीति 2023 के तहत नए प्रावधान के रूप में जोड़ा गया है। इसके तहत अब न केवल पाकिस्तान से सीधे आयातित सामान पर रोक होगी, बल्कि किसी तीसरे देश के जरिए परोक्ष रूप से आने वाले माल पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।

आयात की अनुमति केवल विशेष मंजूरी से

DGFT ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि किसी विशेष परिस्थिति में आयात की अनुमति दी जाती है, तो उसके लिए भारत सरकार की सीधी और विशिष्ट मंजूरी अनिवार्य होगी। यानी कोई भी व्यवसायिक संस्था बिना सरकार की स्वीकृति के पाकिस्तान से कोई सामान आयात नहीं कर सकेगी।

पहलगाम हमला, वजह बना सख्त निर्णय का

22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया था। आत्मघाती हमले में दर्जनों निर्दोष नागरिकों की मौत हो गई और कई घायल हुए। जांच एजेंसियों ने हमले के पीछे पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठनों का हाथ बताया है। इसी के बाद भारत सरकार पर कड़ा रुख अपनाने का दबाव बढ़ता गया।

विशेषज्ञों का मानना है कि इस कदम का असर भारत-पाकिस्तान के मौजूदा सीमित व्यापारिक रिश्तों से परे कूटनीतिक संबंधों पर भी पड़ेगा। साथ ही, पाकिस्तान से परोक्ष व्यापार करने वाले कई कारोबारी चैनल पूरी तरह बंद हो सकते हैं। भारत सरकार ने पहले ही अनुच्छेद 370 के निरस्तीकरण के बाद पाकिस्तान से व्यापारिक संबंधों में भारी कटौती की थी।

भारत का यह कदम न केवल पाकिस्तान के खिलाफ एक कड़ा आर्थिक संदेश है, बल्कि यह दर्शाता है कि आतंकी घटनाओं को अब केवल निंदा तक सीमित नहीं रखा जाएगा, बल्कि उसका ठोस व्यापारिक और कूटनीतिक जवाब भी दिया जाएगा।