17.6 C
New York
Sunday, January 18, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news 921 नंबर से मोबाइल पर आता है कॉल तो जरूर करें रिसीव,...

921 नंबर से मोबाइल पर आता है कॉल तो जरूर करें रिसीव, ये है इसकी वजह

26

देश इस वक्त कोरोना महामारी से जंग लड़ रहा है। इस बीच केंद्र सरकार ने नई पहल की है। इस दौरान जनता से टेलिफोनिक सर्वे केंद्र सरकार कोरोना संकट से निपटने के लिए हरसंभव कदम उठा रही है। यही वजह है कि देश में 3 मई तक का लॉकडाउन किया गया है। अब मोदी सरकार ने कोरोना वायरस से जारी जंग में एक और कदम उठाया है।

इसके तहत सरकार ने लोगों की Queries का रियल टाइम में जवाब देने के लिए CovidIndiaSeva को लांच किया है। इसके साथ ही सरकार लोगों को उनके मोबाइल फोन पर कॉल कर टेलिफोनिक सर्वे (Telephonic Survey) भी करेगी। यह भारत सरकार के नेशनल इन्फॉर्मेंटिक्स सेंटर (NIC) के जरिये किया जाएगा। आपके फोन पर यह कॉल 1921 नंबर से किया जाएगा।

ऐसे में यह सुनिश्चित करना बेहतर रहेगा कि अगर इस नंबर से कॉल आता है तो उसे रिसीव किया जाए। सरकार की ओर से कहा गया है कि लोगों को बताया जा चुका है कि यह एक वास्तविक सर्वे है और अगर 1921 नंबर से फोन आता है तो उसे रिसीव कर सही जानकारी के साथ सर्वे में हिस्सा लें। इस सर्वे के दौरान Covid-19 को लेकर सही फीडबैक देने की भी अपील की गई है।