17.6 C
New York
Friday, January 30, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Motivation 6 महीनो में खुद को कैसे बदले, बस खुद में करने होंगे...

6 महीनो में खुद को कैसे बदले, बस खुद में करने होंगे ये बदलाव

31

यदि आपमें लगन और दृढ़ इच्छाशक्ति है तो आप 06 महीने की जगह कुछ दिन में ही स्वयं में आश्चर्यजनक बदलाव कर सकते हैं. इसके लिए आप निम्नलिखित बातों पर अमल करके देखिये:

  • अपना आज का काम कल पर ना टालकर आज ही पूरा करने की आदत डालें, लाइफ में जबरदस्त सुधार महसूस होने लगेगा।
  • समय से सोने और समय से जागने की आदत बना लें अर्थात एक नियमित दिनचर्या का पालन करें, आप में गजब का परिवर्तन आ जाएगा।
  • सुबह जल्दी उठकर खुद को फिट रखने के लिए योग और प्राणायाम करें, इससे तन और मन दोनों में आश्चर्यजनक बदलाव देखने को मिलेगा।
  • दूसरों की निंदा और चुगली करने से खुद को बचाएं रखने की आदत विकसित करें आपको जबरदस्त लाभ होगा।
  • अपने से बड़ों का सम्मान करें और छोटों को स्नेह दें, आपकी लाइफ में सुंदर बदलाव आ जाएगा।
  • अपने प्रत्येक काम को पूरी लगन और ईमानदारी से करने का निश्चय करें, जीवन में सफलता की दर दुगनी हो जाएगी।
  • दोस्तो अगर संभव हो तो आप किसी जरूरतमंद की सहायता करें, सच्ची खुशियों से आपका परिचय हो जाएगा।
  • रोज सुबह उठकर इतने सुंदर मनुष्य जीवन के लिए ईश्वर का धन्यवाद कीजिए, आपकी लाइफ में आनंद की मात्रा में कई गुना वृद्धि हो।
    यह भी पढ़े;आखिर कैसे हनुमान जी सभी देवता में सबसे शतिशाली है…