कोरोना वायरस के खतरे के मददेनजर नैनीताल के होटल कल से 31 मार्च तक के लिए बंद रखे जायेंगे नैनीताल होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश शाह ने बताया कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए एहतियात के तौर पर 20 मार्च से 31 मार्च तक होटलों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है । लोकप्रिय पर्यटन स्थल होने के कारण नैनीताल में हर साल लाखों सैलानी आते हैं। होटल एसोसिएशन के इस निर्णय से स्थानीय लोगों को भी काफी राहत मिली है जो पर्यटकों के आने से कोरोना के खतरे के बढने को लेकर सशंकित थे ।