17.6 C
New York
Wednesday, January 21, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news Crime प्रेमी के लिए पति की सुपारी, अलवर में खौफनाक मर्डर!

प्रेमी के लिए पति की सुपारी, अलवर में खौफनाक मर्डर!

12

मध्य प्रदेश के इंदौर में राजा रघुवंशी हत्याकांड सुर्खियों में है. राजा रघुवंशी की हत्या उनकी पत्नी सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के लिए करवा दिया था. अब ऐसे ही कुछ मामला राजस्थान के अलवर से सामने आया हैं, जहां पर एक पत्नी ने अपने प्रेमी के लिए पति का ही मर्डर करवा दिया है. वो भी 2 लाख रुपये की सुपारी देकर… अब पुलिस ने अलवर में पति की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा किया है.

राजस्थान के अलवर जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की सुपारी देकर हत्या करवा दी। यह वारदात ना केवल रिश्तों के विश्वास को तोड़ने वाली है, बल्कि इसकी प्लानिंग और क्रूरता ने इलाके में सनसनी फैला दी है।

अलवर के खेरली में 8 जून 2025 की रात हुए वीरू जाटव की संदिग्ध मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी. वीरू की हत्या उसकी पत्नी अनीता और उसके प्रेमी काशीराम ने मिलकर करवाई थी. दोनों ने 2 लाख रुपये की सुपारी देकर चार युवकों को इस जघन्य अपराध के लिए तैयार किया था.