17.6 C
New York
Friday, January 30, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news उत्तराखंड और हिमाचल में फसे उत्तराखंड के नागरिको के लिए जारी किये...

उत्तराखंड और हिमाचल में फसे उत्तराखंड के नागरिको के लिए जारी किये हेल्पलाइन नंबर

6

उत्तराखंड में बारिश ने अपना कहर जारी रखा हैं। पिछले कई दिनों से उत्तराखंड में बारिश लगातार बनी हुई है कही मकान टूट रहे है तो कहीं नदी का जल स्तर काफी बड़ा हुआ हैं। जिससे जान-माल की काफी हानि हुई हैं। लेकिन इसी बीच एक अच्छी खबर भी सामने आ रही हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर प्रदेश और हिमाचल में विभिन्न स्थानों में फसे उत्तराखंड वासियों की सयाहता हेतु आपदा राहत नंबर जारी किये हैं।
प्रदेश के नागरिक सहायता हेतु इन नंबरों में संपर्क कर सकतें हैं :
9411112985, 01352717380, 01352712685 इसके अतिरिक्त व्हाट्सएप नंबर- 9411112780 पर भी मैसेज कर सकते हैं।

साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी लोगों और तीर्थयात्रियों से अनुरोध कि अनावश्यक यात्रा करने से बचें। राज्य आपदा कंट्रोल रूम में 24 घटें सभी जनपदों से सड़क मार्ग एवं बारिश की स्थिति के बारे में स्वयं जानकारी ले रहा हूँ। समस्त जनपदों में ज़िला प्रशासन एवं SDRF को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं।