17.6 C
New York
Tuesday, January 20, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news हर्षिल को मिलेगा नया आयाम, बनेगा देश का सबसे बड़ा मोटर बाइक...

हर्षिल को मिलेगा नया आयाम, बनेगा देश का सबसे बड़ा मोटर बाइक डेस्टिनेशन

52

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार उत्तरकाशी जिले के मुखबा पहुंचकर शीतकालीन चारधाम यात्रा के साथ साहसिक पर्यटन की ब्रांडिंग की। कहा कि लद्दाख वैली की तर्ज पर उत्तराखंड के हर्षिल क्षेत्र को देश का सबसे बड़ा मोटर बाइक डेस्टिनेशन बनना है। साहसिक गतिविधियों को बढ़ावा देने से राज्य में सालभर पर्यटन का पहिया घूमेगा। प्रधानमंत्री ने मुखबा गांव में शीतकालीन पर्यटन कार्यक्रम के तहत दो मोटर बाइक रैली और दो ट्रैकिंग दलों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके अलावा साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए नेलांग, जादुंग, सोनम घाटी के अनछुए पर्यटन गंतव्यों के लिए साहसिक अभियानों का फ्लैग ऑफ किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पर्यटन के लिहाज से उत्तराखंड में कोई ऑफ सीजन नहीं होना चाहिए। देश-दुनिया के पर्यटकों से उत्तराखंड हर मौसम में फलना-फूलना चाहिए। पहाड़ों में पर्यटन मौसमी है। इसमें मार्च, अप्रैल, मई और जून के दौरान चारधाम यात्रा के चलते धार्मिक पर्यटकों की संख्या काफी होती है। मानसून सीजन में पर्यटकों की संख्या घट जाती है। चारधामों के कपाट बंद होने से सर्दियों में अधिकांश होटल, रिसॉर्ट और होमस्टे खाली हो जाते हैं। इस असंतुलन से आर्थिक ठहराव बना रहता है।

पीएम मोदी ने सेना के 21 सदस्यीय दल को हर्षिल से पीडीए मोटर बाइक एटीवी-आरटीवी रैली, उत्तराखंड पर्यटन के 18 सदस्यीय दल को हर्षिल-जादुंग मोटर बाइक रैली, आईटीबीपी के 15 सदस्यों को नीलापानी-मुलिंग ला पास की ट्रेकिंग और एनआईएम के 22 सदस्यों के दल को जादुंग-जनकताल ट्रैक पर रवाना किया।

नीलापानी-मुलिंग ला पास ट्रैक व जादुंग-जनकताल ट्रैक गंगोत्री नेशनल पार्क क्षेत्र में आते हैं। जो इनर लाइन क्षेत्र में आने से ट्रैकरों के लिए इनर लाइन परमिट की आवश्यकता होती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सर्दियों के दौरान उत्तराखंड की यात्रा करने से देवभूमि की दिव्य आभा की सच्ची झलक मिलती है। शीतकालीन पर्यटन में यहां लोगों को ट्रैकिंग, स्कीइंग व अन्य साहसिक गतिविधियां सचमुच में रोमांचित कर देगा।