भारतीय ग्रैंडमास्टर डी हरिका ने यहां फिडे महिला ग्रां प्री शतरंज टूर्नामेंट के नौवें दौर में रूस की एलिना काशलिन्सकाया से ड्रा खेला जिससे वह अंक तालिका में सातवें स्थान पर बरकरार हैं। हरिका के 4.5 अंक हैं। दुनिया की दूसरे नंबर की भारतीय खिलाड़ी को रूस की अंतरराष्ट्रीय मास्टर ने बरबारी पर रोका जिसकी रैंकिंग हरिका से कम है। हरिका की ईएलओ रेटिंग 2517 जबकि काशलिन्सकाया की 2485 है।
हरिका और काशलिन्सकाया बुधवार देर रात हुई बाजी को 31 चाल के बाद ड्रा कराने पर सहमत हो गए। दुनिया की नौवें नंबर की खिलाड़ी हरिका गुरुवार को 10वें दौर में युक्रेन की अन्ना मुजिचुक से भिड़ेंगी। इस बीच जार्जिया की नेना जागनिद्जे ने विश्व चैंपियन जू वेनजुन पर जीत के साथ एकल बढ़त बरकरार रखी है। उनके सात अंक हैं जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी एलेक्सांद्रा गोरयाचकिना के 5.5 अंक हैं।