हल्द्वानी फायरिंग कांड, भाजपा पार्षद ने युवक को मारी गोली

5

भाजपा से जुड़े एक नगर पार्षद को पुलिस ने हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। रामपुर रोड क्षेत्र में देर रात हुई घटना में वार्ड पार्षद अमित बिष्ट उर्फ चिंटू पर एक युवक को गोली मारने का आरोप है, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान जज फार्म निवासी नितिन के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी पार्षद और मृतक के बीच कुछ दिन पहले विवाद हुआ था। उसी रंजिश के चलते देर रात घर के बाहर कहासुनी के दौरान मामला बढ़ गया और फायरिंग हो गई। गोली लगने से नितिन गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पार्षद को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए और मामले की जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी पार्षद का नाम पहले भी कई विवादों में सामने आ चुका है और इलाके में इसे लेकर पहले से ही तनाव का माहौल बना रहता था। इससे पहले भी उससे जुड़े मामलों में राजनीतिक स्तर पर खींचतान देखी जा चुकी है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसएसपी ने पूरे मामले की निष्पक्ष और गहन जांच के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों ने साफ किया है कि जांच के बाद सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और किसी भी दोषी को नहीं बख्शा जाएगा।