
यूपी के प्रयागराज में एक व्यक्ति ने 17 वर्षीय पोते की हत्या कर दी. आरोपी शरण सिंह ने तांत्रिक की सलाह पर यह हत्या की. घटना मंगलवार को हुई जब पीयूष स्कूल के लिए निकला था. पुलिस ने उसी दिन नैनी औद्योगिक क्षेत्र के नाले में एक धड़ बरामद किया, और बुधवार को करेली के सैदपुर कछार इलाके में सिर मिला.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, हत्यारोपी शरण सिंह ने पोते के धड़ और सिर को अलग-अलग जगहों पर फेंका था. शरण के बेटे-बेटी की आत्महत्या के बाद तांत्रिक ने कहा था कि पीयूष की जगह उनकी मौत हुई है, इसलिए उसे मार देना चाहिए. फिलहाल, हत्यारोपी को बुधवार रात को गिरफ्तार किया गया.













