गो एयर विमान के दाई इंजन में आग, सभी यात्री सुरक्षित

0

 अहमदाबाद से बेंगलुरु जाने वाली गो एयर (GoAir) विमान के मंगलवार को टेक ऑफ के दौरान दाईं इंजन में छोटी सी आग लगने की घटना हो गई। आग को तुरंत बुझा लिया गया। विमान में सवार तमाम यात्री व क्रू मेंबर्स सुरक्षित हैं। यह जानकारी एयरलाइन ने दी। गोएयर विमान G8 802 में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया।

हालांकि एयरलाइंस ने विमान में सवार कुल यात्रियों की संख्‍या से जुड़ी जानकारी नहीं दी। एयरलाइंस ने बताया, ‘अहमदाबाद से बेंगलुरु जाने वाली गोएयर के विमान G8 802 के टेक ऑफ के दौरान दाईं इंजन से पक्षी के टकराने की वजह से आग लग गई। हालांकि इसे तुरंत बुझा दिया गया।‘ सभी यात्री सुरक्षित विमान से उतार लिए गए।

इसके बाद यात्रियों के लिए एक एयरक्राफ्ट का इंतजाम कराया गया। अहमदाबाद से इसके उड़ान का समय शाम 1.30 बजे का रखा गया क्‍योंकि शाम 3 बजे तक बेंगलुरु एयरपोर्ट बंद है। गोएयर ने यात्रियों को होने वाली परेशानी पर खेद जताया है।