आतंक के खिलाफ वैश्विक मोर्चा, यूएई से लेकर रूस तक भारत ने पाकिस्तान की खुली निंदा की

3

आतंक के खिलाफ भारत की वैश्विक कूटनीतिक मुहिम तेज हो चुकी है। हाल ही में भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज के नेतृत्व में एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल यूएई पहुंचा, जहां उन्होंने अबूधाबी में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पाकिस्तान की खुली निंदा की। उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उल्लेख करते हुए कहा कि अब सिंदूर सिर्फ श्रृंगार नहीं, बल्कि न्याय और शक्ति का प्रतीक है।

साथ ही, डीएमके सांसद कनिमोझी के नेतृत्व में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल रूस, स्लोवेनिया, ग्रीस, लातविया और स्पेन के दौरे पर है। इस प्रतिनिधिमंडल का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय समुदाय को पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारत की कड़ी कार्रवाई और संदेश से अवगत कराना है।

मॉस्को पहुंचने पर भारतीय राजदूत विनय कुमार ने प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया। कनिमोझी ने स्पष्ट किया कि रूस जैसे रणनीतिक साझेदार से संपर्क बढ़ाना आज बेहद ज़रूरी है।

अबूधाबी में शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने भी जोरदार तरीके से कहा कि भारत अब आतंकवाद के प्रति ‘शून्य सहिष्णुता’ की नीति अपना चुका है। वहीं, बीजेडी सांसद सस्मित पात्रा ने पाकिस्तान और IMF पर सवाल उठाते हुए कहा—“भारत बदल चुका है। अब हम पर हमला हुआ, तो जवाब सोते हुए बिस्तरों पर भी मिलेगा।”

तीखे शब्दों, ठोस रणनीति और व्यापक वैश्विक संवाद के जरिए भारत ने साफ कर दिया है कि अब आतंक के खिलाफ उसका रुख निर्णायक और स्पष्ट है—एक भारत, एक स्वर, और एक संदेश।