17.6 C
New York
Sunday, January 18, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news मुम्बई में नाले में गिरी युवती की मौत

मुम्बई में नाले में गिरी युवती की मौत

5

मुम्बई के उपनगरीय ओशिवारा में मंगलवार रात एक खुले नाले में गिरने से युवती की मौत हो गई। शहरी निकाय अधिकारी ने बताया कि कोमल जयराम मंडल (19) आशिवारा के मेगा मॉल के पास आदर्श नगर में मंगलवार रात करीब पौने आठ बजे एक नाले में गिर गई थी। अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग और पुलिस ने उसे ढूंढने का काम शुरू किया

और करीब सात घंटे बाद देर रात तीन बजकर 20 मिनट पर उसका पता चला। उन्होंने बताया कि उसे तुरंत बाहर निकाल कर नजदीक के शताब्दी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।