17.6 C
New York
Friday, January 16, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Entertainment Bollywood डर और अंसुलझी मौत की पहेली के साथ रिलीज हुआ घोस्ट का...

डर और अंसुलझी मौत की पहेली के साथ रिलीज हुआ घोस्ट का ट्रेलर

4

बॉलीवुड के हॉरर डायरेक्टर विक्रम भट्ट एक फिर डराने आ रहे हैं। हॉरर कंटेंट के साथ विक्रम भट्ट फिर से रेडी हैं। फिल्म का नाम घोस्ट है। इसमें टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस सनाया ईरानी और शिवम भार्गव लीड रोल में हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसका निर्देशन वाशु भगनानी प्रोडक्शन ने किया है। घोस्ट 18 अक्टूबर को रिलीज होगी। हालाकि 3 मिनट के ट्रेलर में डर और मौत की अंसुलझी पहेली साफ नजर आ रही है।

ट्रेलर करण (शिवम भार्गव) नाम के एक शख्स की कहानी है जिसकी पत्नी बरखा का मर्डर हो जाता है। सनाया ईरानी वकील के किरदार में नजर आ रही हैं। वे करण का केस लेकर उन्हें बचाने की जिम्मेदारी लेती हैं। लेकिन इस बीच दोनों को आपस में प्यार हो जाता है। लेकिन ये लव स्टोरी इतनी आसान नहीं रहती। करण के घर में भूत-प्रेत का साया है। कौन है वो घोस्ट? क्या करण ने ही अपनी पत्नी को मारा था?