
रेल मंत्रालय ने 1 जुलाई 2025 से देशभर की मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में वृद्धि का ऐलान किया है। नई दरों के अनुसार, गैर-वातानुकूलित श्रेणियों में 1 पैसा प्रति किलोमीटर और सभी एसी श्रेणियों में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है।
इन श्रेणियों में हुआ किराया बदलाव
साधारण द्वितीय श्रेणी: 500 किलोमीटर तक कोई बढ़ोतरी नहीं। उसके बाद केवल 0.5 पैसा प्रति किलोमीटर की वृद्धि।
स्लीपर और प्रथम श्रेणी: 0.5 पैसा प्रति किलोमीटर किराया बढ़ा।
एसी श्रेणियां (AC Classes): सभी वर्गों में 2 पैसे प्रति किलोमीटर का इजाफा।
किन ट्रेनों पर लागू होगा नया किराया?
किराया वृद्धि राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत, तेजस, हमसफर, अमृत भारत, महामना, गतिमान, अंत्योदय, जन शताब्दी, युवा एक्सप्रेस, एसी विस्टाडोम और अनुभूति कोच सहित सभी प्रमुख प्रीमियम और विशेष ट्रेनों पर लागू होगी। रेल मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि उपनगरीय ट्रेनों और मासिक सीजन टिकट (MST) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी दैनिक यात्रियों को फिलहाल राहत मिलेगी।
महत्वपूर्ण बातें
संशोधित किराया केवल 1 जुलाई या उसके बाद बुक किए गए टिकटों पर लागू होगा।
पहले से बुक किए गए टिकटों पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा।
आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट अधिभार, जीएसटी और अन्य शुल्क यथावत रहेंगे।
टिकटिंग सिस्टम (PRS, UTS और मैनुअल) को नए किराए के अनुसार अपडेट किया जा रहा है।
रेल मंत्रालय के अनुसार, यह मामूली बढ़ोतरी संचालन लागत और सेवाओं की गुणवत्ता को बनाए रखने के उद्देश्य से की गई है। हालांकि, यात्रियों की प्रतिक्रिया आने वाले दिनों में इस फैसले पर असर डाल सकती है।