17.6 C
New York
Wednesday, January 21, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news चरस तस्करी में चार नेपाली महिला गिरफ्तार

चरस तस्करी में चार नेपाली महिला गिरफ्तार

5

भारत—नेपाल सीमा पर स्थित जिले के रूपईडीहा थाना क्षेत्र में नेपाल से तस्करी कर भारत लायी जा रही करोड़ों रुपये की 20.5 किलो चरस सहित चार नेपाली महिला तस्करों को बुधवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने बताया कि इस अभियान के तहत बुधवार को नेपाल से भारत आ रही नेपाल के जिला डांग निवासी प्यारी पुन्न, गन माला पुन्न, शीला ओली व दान माला को एसएसबी व पुलिस के संयुक्त दल ने रोककर तलाशी ली, जिसके बाद उनके कब्जे से 20.5 किलो चरस बरामद हुई।

उन्होंने बताया कि इस चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत कई करोड़ रुपये है। ग्रोवर ने बताया कि नेपाल की खुली सीमा पर मादक पदार्थों के अवैध कारोबार और तस्करी की शिकायतें मिलती रहती हैं। उनके मुताबिक पकड़ी गईं नेपाली महिला तस्करों ने पूछताछ के दौरान बताया कि इस चरस को बस से दिल्ली ले जाने की योजना थी। चारों नेपाली महिला तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट व तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर, उन्हें जेल भेजा जा रहा है। ग्रोवर ने बताया कि तस्करों से पूछताछ के आधार पर इनके रूपईडीहा बार्डर व दिल्ली के मददगारों की जानकारी हासिल करने की कोशिश की जा रही है।