17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news कोलकाता मेट्रो की पांच परियोजनाओं को बजट में मिले 1,542 करोड़ रुपये

कोलकाता मेट्रो की पांच परियोजनाओं को बजट में मिले 1,542 करोड़ रुपये

4

कोलकाता मेट्रो की विभिन्न परियोजनाओं के लिए 2020-21 के आम बजट में 1,542 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। कोलकाता मेट्रो के एक अधिकारी ने बताया कि पूर्वी-पश्चिमी मेट्रो गालियारे को 905 करोड़ रुपये का आवंटन मिला है। इस गालियारे का उद्घाटन 13 फरवरी को होने जा रहा है। यह शहर में चल रही पांच परियोजनाओं में से किसी एक को मिला सर्वाधिक आवंटन है। अधिकारी ने बताया कि न्यू गड़िया-एनएससीबीआई एयरपोर्ट लिंक को 328 करोड़ रुपये का आवंटन मिला है। इस लिंक के जून 2021 तक पूरा होने का अनुमान है।

इसके अलावा नोआपाड़ा-बारासात लाइन को 200 करोड़ रुपये का आवंटन मिला है। अधिकारी ने कहा, ‘‘कार्य की प्रगति के आधार पर अतिरिक्त राशि की मांग की जाएगी, जो सामान्यत: संशोधित अनुमान में जारी की जाती है।’’ उन्होंने कहा कि 16.6 किलोमीटर लंबे जोका-बीबीडी बाग मार्ग को 99 करोड़ रुपये तथा 14.5 किलोमीटर लंबी बैरकपुर-बड़ानगर एवं दक्षिणेश्वर लाइन को 10 करोड़ रुपये का आवंटन मिला है। अधिकारी ने कहा कि पांचों में से किसी भी परियोजना के लिये राशि की कमी नहीं होगी।