हरियाणा के सिरसा जिले में रविवार सुबह एक गैस टैंकर और कार के बीच टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। सिरसा सदर थाने के एक अधिकारी ने फोन पर बताया कि कुछ लोग कार से जा रहे थे तभी सिरसा के पनिहारी गांव के पास उनका वाहन टकरा गया। उन्होंने कहा कि ये लोग पंजाब के सुनाम के रहने वाले थे और सिरसा में डेरा सच्चा सौदा के ‘सतसंग’ में हिस्सा लेने जा रहे थे।