17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home desh पहलगाम हमले के बाद LoC पर गोलीबारी, भारतीय सेना का मुंहतोड़ जवाब

पहलगाम हमले के बाद LoC पर गोलीबारी, भारतीय सेना का मुंहतोड़ जवाब

48

पहलगाम आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। हमले के बाद नियंत्रण रेखा (LoC) पर भी हालात बिगड़ते नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी के जवाब में भारतीय सेना ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और पाकिस्तानी सेना की कई चौकियों को तबाह कर दिया।

भारतीय सेना के एक अधिकारी ने बताया कि 25 अप्रैल की रात जम्मू-कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से छोटे हथियारों से गोलीबारी की गई, जिसका भारतीय सेना ने कड़ा जवाब दिया। फिलहाल गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

बांदीपुरा में आतंकियों से मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिले के कुलनार बाजीपुरा इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाकर्मियों पर फायरिंग की, जिससे तलाशी अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और तलाशी अभियान जारी है।

उधमपुर में एक जवान शहीद

पहलगाम हमले के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। उधमपुर जिले के डुडु-बसंतगढ़ इलाके में मुठभेड़ के दौरान एक जवान शहीद हो गया। इससे पहले बारामूला में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया और उनके पास से हथियार और आईईडी बरामद किए।

रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी जल्द ही श्रीनगर और उधमपुर का दौरा करेंगे। वे घाटी में मौजूदा हालात और पाकिस्तानी सेना की ओर से संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाओं की समीक्षा करेंगे। इस दौरान वे वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों और अन्य सुरक्षा एजेंसियों से भी मुलाकात करेंगे।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। एसपी गौरव यादव ने बताया कि सीमावर्ती इलाकों में अधिकारी हाई अलर्ट पर हैं और होटल, धर्मशालाओं की जांच की जा रही है। वहीं उत्तराखंड के नैनीताल जिले में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। कुमाऊं क्षेत्र की आईजी रिद्धिमा अग्रवाल ने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है और हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।