17.6 C
New York
Friday, January 23, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news भाजपा विधायक पर खनन कारोबारी की फायरिंग की पुष्टि नहीं : पुलिस

भाजपा विधायक पर खनन कारोबारी की फायरिंग की पुष्टि नहीं : पुलिस

3

बांदा के नरैनी से भाजपा विधायक राजकरन कबीर पर खनन कारोबारी द्वारा गोली चलाये जाने के आरोप की पुलिस जांच में पुष्टि नहीं हुई है पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने रविवार को बताया कि “जांच में नरैनी के भाजपा विधायक पर खनन कारोबारी द्वारा फायरिंग किये जाने की पुष्टि नहीं हुई है।” गौरतलब है कि शुक्रवार को नरैनी से भाजपा के विधायक राजकरन कबीर ने दावा किया था कि अवैध रेत खनन की सूचना पर वह गुरुवार की रात नौ बजे लहुरेटा के बालू खदान गए थे। उनका आरोप है कि वहां खनन कारोबारी ने उन पर गोलियां चलायीं और ट्रक से कुचलने की कोशिश भी की। बचाव में उनके सुरक्षाकर्मियों ने भी फायरिंग की है।

पुलिस अधीक्षक ने नरैनी के पुलिस क्षेत्राधिकारी से मामले की जांच करायी। मगर खनन कारोबारी द्वारा विधायक पर गोली चलाये जाने की पुष्टि नहीं हुई है। उधर, खनन कारोबारी अजित सिंह जादौन ने भी विधायक पर शराब के नशे में धुत होकर खदान पर आने और पांच लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि विधायक को एक लाख रुपये दे भी दिये गये थे, लेकिन बाकी चार लाख रुपये न देने पर विधायक ने गली-गलौच किया और दहशत फैलाने के लिए अपने सुरक्षाकर्मियों से बेवजह फायरिंग करवाई। खनन कारोबारी ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से की है।