दक्षिण दिल्ली के बिजवासन इलाके में शुक्रवार तड़के एक गोदाम में भयंकर आग लग गई। दिल्ली दमकल सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि तड़के चार बजकर 40 मिनट पर आग लगी। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अधिकारी ने बताया कि दमकल की 14 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया है और आग पर सुबह 10 बजकर 20 मिनट तक काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि आग लगने की वजह अभी मालूम नहीं चली है।