फिल्म प्रोडयूसर प्रेरणा अरोड़ा पर 32 करोड़ रूपये की धोखाधड़ी के आरोप में 5 दिन से जेल में है। अब इस मामले में अगली सुनवाई शनिवार को होगी। प्रेरणा अरोड़ा ‘क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट प्रोड्क्शन’ हाउस की ऑनर हैं। इस प्रोडक्शन हाउस में टॉयलय, पैडमैन, रूस्तम और परी जैसी फिल्में प्रोडयूस हो चुकी है।
अगर बात करें पूरे मामले की तो प्रेरणा के क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट ने फिल्म केदारनाथ के राइट्स रोनी स्क्रूवाला को बेचे थे। इसके बाद जून 2018 में फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर वासु भगनानी ने प्रेरणा और क्रिअर्ज के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। वासु का आरोप था कि गैर कानूनी तरीके से प्रेरणा ने रोनी को फिल्म के राइट्स बेचे थे।
जिसकी वजह से उन्हे 16 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। भगनानी ने प्रेरणा के अलावा प्रतिमा अरोड़ा और अर्जुन कपूर के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई है। तो वही प्रेरणा के वकील रिज़वान मर्चेंट ने बताया कि प्रेरणा ने कोर्ट में कहा था, कि वो जेल में नहीं रह सकती।
लेकिन कोर्ट ने कहा कि उन पर धोखाधड़ी के पांच से ज्यादा मामले है, जिसकी वजह से उन्हे जेल जाना पड़ेगा। फैसला सुन कर प्रेरणा कि आखों से आसुं रूकने का नाम नही ले रहे थे। जेल जाते वक्त प्रेरणा अपने पिता से गले लगकर भावुक हो गई।
आप पत्रकारिता क्षेत्र में रूचि रखते है तो जुड़िए हमारे मीडिया इंस्टीट्यूट