Home news गाजीपुर में सपा और भाजपा समर्थकों में मारपीट, वोटिंग को लेकर चले...

गाजीपुर में सपा और भाजपा समर्थकों में मारपीट, वोटिंग को लेकर चले ईंट-पत्थर

आज यूपी के रण का अंतिम चरण है। इस चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग जारी है। चंदौली की चकिया विधानसभा, सोनभद्र की राबर्ट्सगंज और दुद्घी विधानसभा नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण यहां सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक ही वोट डाले जाएंगे। बाकी 51 सीटों पर शाम छह बजे तक मतदान होगा। सुबह नौ बजे तक 54 सीटों पर 8.58 फीसदी मतदान हुआ है। गाजीपुर के रेवतीपुर थाना क्षेत्र के नवली स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय पर सोमवार की सुबह करीब साढे़ आठ बजे सपा और भाजपा समर्थकों द्वारा वोट करने जा रहे लोगों को अपने पक्ष में मतदान करने को लेकर बहस होने लगी। देखते ही देखते हाथापाई के साथ ही दोनों पक्ष ईंट पत्थर चलाने लगे।

मौके पर मौजूद सुरक्षा बलों ने लोगों को तितर-बितर किया। थानाध्यक्ष पन्ने लाल ने बताया कि ईंट पत्थर चलने का कोई मामला नहीं है। छानबीन कर कार्रवाई की जा रही है। समाजवादी पार्टी ने अपने ट्विटर पर एक एक तस्वीर डालकर लिखा है- ‘मिर्जापुर जिले की छानबे विधानसभा-395 के बूथ नंबर-91 पर अपना दल के कार्यकर्ता बूथ के अंदर टोपी लगा कर बैठे हैं। मतदाताओं को मतदान करने से रोक रहे हैं, धमका रहे हैं चुनाव आयोग और जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान लें।

Exit mobile version