सोशल मीडिया पर तालिबान Deleted, समर्थकों का भी होगा अकाउंट डिलीट

0

तालिबान ने अफगानिस्तान पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया है। अफगानिस्तान से लगातार वहां के निवासियों की मदद की वीडियोज्स और फोटोट्स वायरल हो रही है। वहीं दूसरी और कई ऐसी भी तस्वीरें सामने आ रही है जिसे देखकर किसी की भी आंखें नम हो जाएं। एक दिन पहले अमेरिकी प्लेन के पीछे कई लोग भागते नजर आए थे, वहीं अब एयरपोर्ट पर एक मासूम बच्चे की तस्वीर सामने आई है। तस्वीर में मासूम अकेला रोते हुए नजर आ रहा है जैसे मानो अपनी मां से बिछड़ गया हो।

राजदूत समेत 120 लोगों की वतन वापसी

वहीं आज सुबह वायुसेना द्वारा 120 भारतीयों को सुरक्षित अपने देश वापस लाया गया है जिसमें भारतीय राजदूत भी शामिल हैं। अफगानिस्तान में फंसे भारतीय अपने वतन आकर बेहद खुद नजर आए…. आप भी देखिए ये वीडियो

सोशल मीडिया से तालिबान Deleted

फेसबुक ने तालिबान से सारे अकाउंट्स को डिलीट करने का निर्णय लिया है। ऐसा फैसला फेसबुक ने एक अमेरिकी कानून के तहत लिया है। साथ ही फेसबुक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार तालिबान का समर्थक करने वाले अकाउंट्स को भी ब्लॉक कर दिया जाएगा।