
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी समारोह में कहा कि आजादी के बाद भी संघ को कुचलने की कोशिशें की गईं। बावजूद इसके, संघ के स्वयंसेवकों ने कभी कटुता या नकारात्मकता का प्रदर्शन नहीं किया।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में संघ की समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण में भूमिका को सराहा। उन्होंने कहा कि संघ ने हमेशा अनुशासन, समर्पण और देशभक्ति के साथ काम किया है, और इसकी यही विशेषताएं इसे शताब्दी तक जीवित और मजबूत बनाए रखीं।
शताब्दी समारोह में देशभर से संघ के स्वयंसेवक और गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर संघ के योगदान और उसके भविष्य के लक्ष्य पर भी जोर दिया गया।