–एटा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। 25,000 हजार का इनामी बदमाश नरेन्द्र उर्फ टीटू को एटा पुलिस ने अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया है। एटा पुलिस कई दिनों से टीटू पर ताक लगाकर बैठी थी। इस मिशन को एटा पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह की निगरानी में अंजाम दिया गया है। 8 फरवरी को पुलिस ने टीटू को शिकोहाबाद रोड से 4 बजे गिरफ्तार कर लिया, पुलिस ने धारा 392,411 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
पूछताछ में अभियुक्त नरेन्द्र उर्फ टीटू ने बताया कि 4 फरवरी की रात को उसने अपने अन्य साथियों सतवीर ,बृजेश, करुआ के साथ मिलकर एक व्यक्ति से उसका ई-रिक्शा, 600 रुपये और एक मोबाइल लूटा था। जिसमें थाना रिजोर पुलिस द्वारा तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।पुलिस ने चारों के पास से ई-रिक्शा, नकदी और मोबाइल बरामद किया गया है।
टीटू को गिरफ्तार करने में थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह, जयवीर सिहं, अशोक कुमार, गिरधारी अग्रवाल और चालक रामकिशोर ने अहम भूमिका निभाई है