17.6 C
New York
Friday, January 30, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news Entertainment फेमस होने के लिए सही-गलत, सभ्य-असभ्य का फर्क भूले युवा

फेमस होने के लिए सही-गलत, सभ्य-असभ्य का फर्क भूले युवा

23

नई दिल्ली- हम आए दिन सोशल मीडिया पर नई-नई वीडियोज देखते हैं. कुछ हमें अच्छी लगती है, तो कुछ नहीं. लोग कई तरह की वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए आए दिन अपलोड करते हैं, पर इन्हीं हजारों-लाखों वीडियोज के बीच कुछ वीडियो हमें ऐसी भी दिखती हैं जिन्हें देखकर इन वीडियोज को बनाने वाले लोगों के संस्कारों पर सवाल उठना लाजमी है. ऐसी ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. ये वीडियो एक लड़की की है जो बहुत कम कपड़ों को पहने दिल्ली की बसों में सफर करती नजर आ रही है.

इससे पहले भी एक वीडियो लगातार सुर्खियों में थी जिसमें एक लड़की ने ऐसे ही कपड़े पहनें थे औऱ वो दिल्ली मेट्रो में सफर कर रही थी.

Read: रामलला के भव्य अभिषेक के बीच दो और वीडियो जमकर वायरल हो रही

इन वीडियोज को देखकर साफ पता चलता है कि युवा फेमस होने के लिए सही-गलत, सभ्य-असभ्य का फर्क भूल चुके हैं.