17.6 C
New York
Wednesday, January 21, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news Entertainment Instant Karma की ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रही वायरल

Instant Karma की ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रही वायरल

20

नई दिल्ली- सोशल मीडिया पर हमें अक्सर अजीबों-गरीब वीडियो नजर आ जाते है. होली पर दिल्ली मेट्रो में होली खेलते हुए दो लड़कियों की वीडियो जमकर वायरल हुई थी, तो उसके बाद डीटीसी बस से सामने आई एक लड़की की वीडियो देख सोशल मीडिया पर लोग काफी चौंके थे, तो वहीं कई लोग उसकी घोर निंदा कर रहे थे.

फेमस होने के लिए सही-गलत, सभ्य-असभ्य का फर्क भूले युवा

अब जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, उसमें आपको तीन लड़के नजर आ रहे हैं. सड़क पर एक लड़का पैदल जा रहा था, पीछे से दो लड़के स्कूटी पर आए. स्कूटी पर पीछे बैठा लड़का सड़क पर चलने वाले लड़के को थप्पड़ मारने लगा. वो जैसे ही थप्पड़ मारने लगा स्कूटी का बैलेंस बिगड़ गया और स्कूटी पर बैठे दोनों लड़के भी नीचे गिर गए.

एक्स (ट्विटर) पर इस वीडियो को CCTV Idiots नाम के एक हैंडल ने शेयर किया है और इस पर Instant Karma का कैप्शन डाला है. इस वीडियो पर लोग अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं. कोई इसे ‘जैसे को तैसा’ बता रहा है तो कोई लिख रहा है कि कर्मों का फल सबको इतनी ही तेजी से मिलना चाहिए. इस वीडियो को अब तक 56 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं.