17.6 C
New York
Monday, January 19, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Entertainment Social Media Viral Social Media Viral: ‘आ बैल मुझे मार’ का जीता-जागता उदाहरण है ये...

Social Media Viral: ‘आ बैल मुझे मार’ का जीता-जागता उदाहरण है ये वीडियो

23

नई दिल्ली- ‘आ बैल मुझे मार’ कहावत तो आपने सुनी ही होगी, इसी का जीता-जागता उदाहरण है ये वीडियो. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. ये वीडियो एक मार्केट की है जहां दो सांड वापस में लड़ रहे हैं. काफी देर हो गई दोनों सांड बीच सड़क को घेरकर लड़ रहे हैं और लोगों को आने जाने की जगह ही नहीं दे रहे. इसी बीच एक आदमी ने एक आइडिया लगाया. अपने तीन पहिया वाहन (ऑटो) से दोनों सांडों की लहाई छुड़वाने निकला. पहले ये वीडियो देखिए.

 वीडियो में इस व्यक्ति ने अपने वाहन को लड़ते हुए दोनों सांडो की तरफ रिवर्स किया ताकि दोनों सांड लड़ना बंद करें और भाग जाए. पर एक बार तो दोनों सांड हट गए लेकिन फिर व्यक्ति को उसके वाहन के साथ ही पलटा दिया.

इसमें व्यक्ति को काफी चोट आई. ये वीडियो HasnaZarooriHai के एक एक्स (X) यूजर ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया है. अब तक ये वीडियो 17 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और अलग-अलग तरह से लोग रियकट कर रहे हैं. तो लड़ाई चाहे किसी की भी हो हमेशा उसे खत्म करवाने की कोशिश करने वाला ही पिसता है.