17.6 C
New York
Friday, January 30, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news Entertainment सैक्रेड गेम्स-2 से बाहर होंगे सैफ?

सैक्रेड गेम्स-2 से बाहर होंगे सैफ?

12

नेटफ्ल‍िक्स की ओरिजनल इंडियन वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स की अपार सफलता के बाद अब इस सीरीज के दूसरे पार्ट को लेकर काफी उत्सुकता बढ़ गई है, लेकिन बताया जा रहा है कि इस सीरीज में बड़े बदलाव किए जा रहे हैं। अप्रैल, 2019 से पहले इसकी शूटिंग मुमकिन नहीं है।सैक्रेड गेम्ससैफ अली खान और नवाजुद्दीन ने पहले पार्ट में मुख्य भूमिकाएं निभाई थी, लेकिन सैफ ने हाल ही में जो इंटरव्यू दिया, उससे इस ओर इशारा मिल रहा है कि वे अगले पार्ट में नहीं होंगे या उनकी भूमिका छोटी सी होगी. सैफ ने कहा है, “मुझे इस बारे में बात करना पसंद है, लेकिन इसकी इजाजत नहीं है। निर्माता सैक्रेड गेम्स में बड़े बदलाव करने वाले हैं। फिलहाल इतना ही कह सकता हूं, क्योंकि मुझे ज्यादा बात करने की इजाजत नहीं है” मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दूसरे पार्ट में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और पंकज त्र‍िपाठी की मुख्य भूमिकाएं होंगी। बॉलीवुड में वर्कप्लेस पर महिलाओं के शोषण के खिलाफ चल रहे मीटू कैंपेन ने इस सीरीज पर काफी असर डाला है। अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी और राइटर वरुण ग्रोवर इस कैंपेन के बाद आरोप-प्रत्योरोपों में उलझे नजर आ रहे हैं।