17.6 C
New York
Friday, January 30, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Entertainment Celebrity दुनिया से अलविदा कह चली मां जया, रो-रोकर राखी सावंत का बुरा...

दुनिया से अलविदा कह चली मां जया, रो-रोकर राखी सावंत का बुरा हाल

10

मां के जाने के बाद राखी की आंखों से आंसू नहीं रुक रहे, 13 साल पहले पिता ने छोड़ा था साथ

मुंबई- राखी सावंत की तकलीफें कम होने का नाम ही नहीं ले रही। 28 जनवरी शनिवार को देर रात राखी सावंत की मां जया का देहांत हो गया। राखी की मां काफी समय से हॉस्पिटल में एडमिट थी। राखी की मां जया को कैंसर था, जो अब धीरे-धीरे उनके पूरे शरीर में फैलता जा रहा था। अपनी मां को खोने के बाद राखी की हालत और तबीयत दोनों बद से बदतर हो गई। राखी की मां का अंतिम संस्कार ईसाई धर्म के रीति-रिवाजों से किया जाएगा।

बता दें 13 साल पहले राखी सांवत के पिता आनंद सावंत भी उन्हें और राखी की मां को छोड़कर चले गए और बीते दिन मां का भी देहांत हो गया। पिछले कई दिनों से ही राखी सांवत की मुसीबतें लगातार बढ़ती जा रही है। पहले पति के साथ झगड़ा, फिर मां की तबीयत ज्यादा खराब हो गई और फिर राखी को एक केस के चलते पुलिस स्टेशन के चक्कर भी काटने पड़े।

पिछले करीब एक महीने से राखी सांवत की मां का कैंसर पूरी बॉडी में फैलने लगा था जिसके चलते वो काफी समय से हॉस्पिटल में एडमिट थी। मां के देहांत के बाद से ही राखी के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे। राखी अपनी मां के देहांत के बाद मानों सदमें में चली गई हो।