प्रेम सोनी की इस फिल्म में नजर आ सकती हैं ‘अंगूरी भाभी’

11

बिग बॉस 11 विनर और ‘भाभी जी घर पर हैं’ की ‘अंगूरी भाभी’ जल्द ही परदें ही राहों को छोड़कर फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाली हैं। सूत्रों की मानें तो शिल्पा शिंदे प्रेम सोनी की आने वाली फिल्म ‘राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला’ में नजर आएंगी। इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस सलमान की गर्लफैंड कही जाने वाली ‘लूलिया वेंतूर’ है। खबर यह है कि शिल्पा को यह रोल सलमान खान की वजह से मिल रहा है। प्रेम सोनी की यह फिल्म एक रेप पीड़िता की कहानी पर बनी है।

इस फिल्म में शिल्पा का भी अहम रोल बताया जा रहा है। उन्हें पहली बार फिल्मी दुनिया में ऋषि कपूर स्टारर ‘पटेल की पंजाबी शादी’ फिल्म में कदम रखने का मौका मिला था। इस फिल्म में वे एक आइटम नंबर करती हुई नजर आई थी।

बिग बॉस जीतने के बाद टीवी की इस फेफम भाभी को बड़ी फिल्मों में एक बेहतर चांस मिलने की उम्मीद थी, पर ऐसा नहीं हुआ। शिल्पा ने छोटा पर्दा फिल्मों की वजह से छोड़ा पर उन्हें फिल्मों में अब तक कोई भी बड़ा चांस नहीं मिला।