बॉलीवुड के नवाब सैफ-अली-खान की बेगम करीना कपूर खान पहली बार फिल्म अंग्रेजी मीडियम में एक पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आने वाली है। फिल्म से उनका फर्स्ट लुक रिवील हो गया है। करीना कपूर खान की इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया गया है।
इरफान खान की फिल्म हिंदी मीडियम के इस सीक्वल फिल्म में करीना कपूर खान पहली बार एक पुलिस अफसर के किरदार में नजर आएंगी। हिंदी मीडियम साल 2016 में रिलीज हुई थी, इस कहानी को बहुत से लोगों ने पसंद किया था। नई दिल्ली में तो फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया था।
फिल्म में एक बार फिर से इरफान खान ही लीड रोल में नजर आएंगे। पिछले काफी वक्त से गंभीर बीमारी से जूझ रहे इरफान अपना इलाज कराने के बाद भारत वापस आ चुके हैं। फिल्म में इरफान के अलावा राधिका मदान भी अहम किरदार निभाती नजर आएंगी। करीना के लुक की बात करें तो वह ब्राउन टॉप और डेनिम जींस पहने नजर आ रही हैं।