17.6 C
New York
Friday, January 30, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Entertainment Bollywood कपिल शर्मा शो में वापस आने वाले हैं सुनील ग्रोवर, सलमान खान...

कपिल शर्मा शो में वापस आने वाले हैं सुनील ग्रोवर, सलमान खान ने किया ये चमत्कार…

4

कॉमेडी के जाने माने बादशाह बोले तो कपिल शर्मा का शो आज भी नंबर 1 पर है लेकिन जनता अभी भी उस शो में डॉक्टर मश्हूर गुलाटी यानि सुनील ग्रोवर को काफी याद करती है जनता चाहती है की ये जोड़ी उन्हें फिरसे देखने को मिले पर अभी तक एसा हो नहीं पाया लेकिन सुनने में आया है की कपिल शर्मा शो के प्रोड्यूसर, सलमान खान ने सुनील ग्रोवर को शो में आने के लिए मना लिया है ।

कपिल और सुनील के बिच हुए विवाद के कारण दोनों में मन मुटाव हो गया था  जिस कारण सुनील ने उनका शो छोड़ दिया था पर खबरों से पता चला है की दोनों के बिच अब सब कुछ ठीक हो चूका हैं । कपिल शर्मा ने कहा है की अभी सुनील अपने फिल्मी दुनिया के कार्य में व्यस्त है जेसे ही

वो फ्री होंगे शो में वापसी करेंगे इस बात से ये लग रहा है की दर्शोको को फिर एक बार  अरोड़ा और गुलाटी की जुगलबंदी देखने को मिलेगी ।

ये सब सल्लू मिया का कमाल है की जनता को एक बार फिर ये जोड़ी देखने को मिलेगी, सल्लु मिया के इस चमत्कार से फैंस काफी खुश हैं। कपिल का शो आज भी टी, आर, पी के मामले में सबसे उप्पर है और अगर सुनील इस शो में वापस आते है तो सोने पर सुहागा हो जायेगा। साथ ही साथ जनता को एक तोफा मिल जायेगा।

रिपोर्ट -प्रशांत मिश्रा