17.6 C
New York
Friday, January 23, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news Entertainment कंगना रनौत की ‘मणिकर्णिका’ का ट्रेलर रिलीज…

कंगना रनौत की ‘मणिकर्णिका’ का ट्रेलर रिलीज…

7

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत की सबसे चर्चित फिल्म ‘मणिकर्णिका’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है। रानी लक्ष्मीबाई बनी कंगना रनौत का ट्रेलर काफी दमदार है जहां वह हर वक्त बस एक ही नारा लगाती हुई नजर आ रही हैं कि ‘मैं झांसी नहीं दूंगी’। ट्रेलर में आपको रानी लक्ष्मी बाई के बचपन से लेकर शादी और फिर अंग्रेजों से लड़ने वाली झांसी की रानी के अलग अलग रूप देखने को मिलेंगे। वहीं कंगना ने जबरजस्त एक्शन सीन्स किए हैं जहां वह अंग्रेजों से अकेली लड़ती हुई दिखाई दे रही हैं।कंगना रनौत की 'मणिकर्णिका' का ट्रेलर रिलीज...रानी लक्ष्मीबाई के किरदार को निभाकर कंगना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वे वाकई में बॉलीवुड की क्वीन हैं। बता दें कि फिल्म का यह ट्रेलर ट्विटर पर ट्रेंड भी कर रहा हैं। फैंस कंगना के इस अवतार को काफी पसंद कर रहे हैं।कंगना रनौत की 'मणिकर्णिका' का ट्रेलर रिलीज...इससे पहले फिल्म का आज नया पोस्टर भी रिलीज किया गया था जिसमेें रानी लक्ष्मीबाई बनी कंगना रनौत अपने बेटे को काफी शान से गोद में लिए बैठी नजर आ रही हैं। वहीं कुछ दिन पहले फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था जोकि जबरदस्त है। टीजर की शुरुआत अमिताभ बच्चन की आवाज से होती है जोकि पूरी कहानी को बताते हैं।कंगना रनौत की 'मणिकर्णिका' का ट्रेलर रिलीज...वह बताते हैं कि जब 1857 में ईस्ट इंडिया कम्पनी ने धावा बोला था तो कैसे रानी लक्ष्मीबाई ने अंग्रेजों को मुंहतोड़ जवाब दिया था। टीजर में रानी लक्ष्मी बाई बनी कंगना रनौत का हर रूप नजर आ रहा है। कभी तलवार से दुश्मनों का सामना करते हुए तो कभी अपने बच्चे को गोद में लिए हुए। युद्ध भूमी में भी कंगना अपना दम-खम दिखा रही हैं। कंगना यह रूप आपने पहले नही देखा होगा।