इन दिनों छोटा पर्दा बड़े पर्दे को बराबरी में टक्कर दे रहा है। कंटेंट हो या बोल्डनेस हर मामले में छोटा पर्दा आगे बढ़ चुका है। एक वक्त था जब टेलीविजन के इतिहास में केवल सास-बहू के शोज की मान्यता थी। सास-बहू और कई तरह के साजिशों से भरा शो दर्शकों को काफी पसंद आता था। इन सब के अलावा बच्चों को धर्म से अवगत कराने के लिए महाभारत, रामायण जैसे कार्यक्रम भी दिखाए जाते थे, तो कभी चित्रहार द्वारा सदाबाहर गाने के साथ मनोरंजन भी किया जाता था। लेकिन अब वक्त बदल चुका है टीवी में नए शोज के लिए लोगो की डिमांड बढ़ चुकी हैं। बड़ो के साथ-साथ बच्चे भी कार्टून और डिस्कवरी के अलावा कुछ और देखना चाहते हैं। हालाकि कई पेरेंटस बच्चों के साथ टीवी देखने से पहले सौ बार सोचते हैं कि ऐसा कौन से शोज हैं जो बिना किसी मैच्योर कंटेंट के बच्चों के साथ बैठ कर देख सकें? हालाकि जैसा कि आप सभी जानते हैं कि अब टेलीविजन की दुनिया कई मायने में बदल चुकी है। तो आइए नजर डालते हैं उन टीवी शोज पर जिसे हम बच्चो के साथ बैठकर आराम से देख सकते हैं।
स्टार प्लस के शो नजर एक डायन की कहानी है, जिसमें सुपरपावर के साथ-साथ एक मजबूत कहानी भी है।
स्टार प्लस के शो दिव्य-दृष्टि दो बहनों की कहानी हैं, एक भविष्य देख सकती है तो दूसरी भविष्य बदल सकती है।
कलर्स के शो नागिन एक इच्छाधारी नागिन की कहानी है जो अपना बदला लेने आई है।सब टीवी के बालवीर बच्चों का फेवरेट सो है जो बच्चों को मुसीबत से बचाता है।
कलर्स का शो कवच भी हॉरर और सुपरनेचरल से भड़ा पड़ा है।