सलमान खान की मोस्ट अवेटेड मूवी दबंग 3 की शूटिंग शुरू हो गई हैं। मध्य प्रदेश में मूवी की शूटिंग कि जा रही हैं। इस फिल्म में सलमान खान के बाद अब लीड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा का भी लुक सामने आ गया हैं। वैसे रज्जो के फैंस को उनके लुक में कुछ खास नज़र नही आया। दर्सल फैंस का मानना हैं कि सोनाक्षी का लुक दबंग की पिछली दो फिल्मों जैसा ही हैं।
सोनाक्षी सिन्हा ने इंस्टा पर अपना लुक साझा करते हुए लिखा, ”रज्जो वापस आ गई हैं। दबंग से दबंग 3 तक, ये घर वापसी की तरह हैं। शूटिंग का पहला दिन, मुझे शुभकामनाएं दें.” तस्वीर में सोनाक्षी सिन्हा का बैक पोज देते हुए नजर आ रही हैं। उन्होंने पिंक कलर की साड़ी पहनी हैं। अब एक बार फिर बड़े पर्दे पर सलमान खान और सोनाक्षी कि धमाकेदार जोड़ी नज़र आएगी।
हालाकिं यह भी सुनने को मिल रहा हैं कि फिल्म में सोनाक्षी के ज्यादा सीन्स नही हैं। इसका फैसला फिल्म के कंटेंट कि वजह से किया गया हैं।
यदि आप पत्रकारिता क्षेत्र में रूचि रखते है तो जुड़िए हमारे मीडिया इंस्टीट्यूट से:-