17.6 C
New York
Saturday, January 31, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news Entertainment अनूप जलोटा पर भड़की सपना चौधरी …

अनूप जलोटा पर भड़की सपना चौधरी …

5

अनूप जलोटा ने अपनी शिष्य के साथ रिश्ते को लेकर जो बयान दिया है उसको सुनकर हर कोई हैरान हो गया है कि जसलीन मथारू उनकी गर्लफ्रेंड नहीं हैं। इस बात पर हरियाणा की मशहूर डाँसर सपना चौधरी ने कुछ ऎसा कहा कि आप हैरान हो जाएगें। अनूप जलोटा पर भड़की सपना चौधरी ...बता दें कि एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में सपना ने कहा कि उनको बिग बॉस का यह सीजन कभी तो बोरिंग लगता है तो कभी कभी मजेदार लगता है। इसके साथ ही जब उनसे जसलीन और अनूप जलोटा के रिश्ते में बात की गई तो उन्होंने बताया कि मुझे अनूप जलोटा पर गुस्सा आया जब उन्होंने बिग बॉस से बाहर आकर जसलीन के साथ अपने रिश्ते को फेक बताया था।
जब सपना से यह पुछा गया कि क्या वह शो में अनूप जलोटा को मिस कर रही हैं इस पर उन्होंने ऐसा जवाब दिया जिसको सुनकर आप भी हंसने लगेंगे। सपना ने कहा, क्या जलोटा उनका लोटा तो कब का डूब गया’।अनूप जलोटा पर भड़की सपना चौधरी ...सपना ने इस दौरान कहा, ‘मैं कौन होती हूं जसलीन और जलोटा के रिश्ते पर कुछ बोलने वाली। लेकिन हिंदुस्तान में रहकर आप इस तरह से रिश्तों का मजाक उड़ाओ ये देख दुख होता है। एक तो आप पहले शो में एंटर करते हो उसके बाद शो से बाहर आने के बाद आप कहते हो कि मैं उसका कन्यादान करूंगा? मैं मानती थी कि शायद सच में ही उनका रिलेशनशिप था। दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं, लेकिन बाहर आने के बाद तो उन्होंने नैया ही डुबा दी।’
सपना चौधरी ने आगे कहा, ‘हमारी जनरेशन के बहुत लोगों ने उन्हें सराहा था, सपोर्ट किया था। कहा था कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती। लेकिन आपने उस प्यार की परिभाषा ही बदल डाली। ऐसे में आप क्या सीख दे रहे हो, मुझे तो समझ नहीं आ रहा है।’ सपना ने जसलीन से मिलने पर कहा कि जसलीन से जब वह मिलीं तो उन्हें ऐसा नहीं लगा था कि वह फेक थीं। सपना ने कहा, ‘कोई भी लड़की पब्लिसिटी स्टंट के लिए ये सब क्यों करेगी।’