17.6 C
New York
Monday, January 19, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Entertainment Celebrity उर्फी ने पहना 100 किलो का Gown, देखकर दंग रह गए लोग

उर्फी ने पहना 100 किलो का Gown, देखकर दंग रह गए लोग

17

उर्फी ने पहना ब्लू क्लर का Gown, चलने के लिए लेनी पड़ी कई लोगों की हेल्प

मुंबई- उर्फी जावेद को कौन नहीं जानता, जब भी फैशन नाम हमारी जुबां पर आता है तो उर्फी का नाम हमारे दिमाग में ना आए, ऐसा हो ही नहीं सकता. उर्फी जावेद अक्सर अपने अतरंगी फैशन सेंस की वजह से सुर्खियों में रहती है और अब एक बार फिर वो अपनी ड्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रैंड कर रही है. इस बार उर्फी ने ब्लू क्लर का Gown पहना है जो करीब 95 से 100 किलो का है. वो इस Gown में खूबसूरत लग रही है.

उर्फी ने ये फोटोज अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है. सोशल मीडिया पर हर बार की तरह उर्फी की ड्रेस और फैशन सेंस पर हजारों पॉजिटिव और नेगेटिव कमेंट्स आ रहे हैं.

Social Media Viral: ‘आ बैल मुझे मार’ का जीता-जागता उदाहरण है ये वीडियो

हालांकि कुछ लोग उनके फैशन सेंस को बहुत भला-बुरा कहते हैं, पर काफी लोग उर्फी को पसंद करते हैं और उनकी ड्रेसिस और सोच को क्रियेटिव मानते हैं. ये ड्रेस इतनी भारी थी कि उर्फी को चलने के लिए कई लोगों की हेल्प लेनी पड़ रही थी.