आयुष्मान की ‘बधाई हो’ 76 करोड़ पर पहुंची, ‘बाजार’ की थमी रफ्तार

1

नई दिल्ली- आयुष्मान खुराना स्टारर ‘बधाई हो’ फिल्म की कमाई की रफ्तार रुकने का नाम ही नहीं ले रही। करवा चौथ यानी इस वीकेंड पर ‘बधाई हो’ की बॉक्स ऑफिस पर कमाई 76 करोड़ पार कर चुकी है। इस वीकेंड पर यह फिल्म अच्छा कारोबार कर रही है। दूसरी ओर सैफ अली खान स्टारर ‘बाजार’ की बात करें तो फिल्म की रफ्तार धीमी है। ‘बाजार’ फिल्म अब तक बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 7.17 करोड़ कमा पाई है जो इसके बजट का आधा भी नहीं है।

धीमी रही ‘बाजार’ की रफ्तार

‘बाजार’ फिल्म ओपनिंग डे से ही धीमी कमाई कर रही है। शुक्रवार यानी 26 अक्टूबर को रिलीज के दिन ये लगभग एक करोड़ का ही कारोबार कर पाई थी। वहीं ‘बधाई हो’ ने पहले दो दिन में ही अपनी बजट राशि निकाल ली थी और अब फिल्म 100 करोड़ पार करने वाली है। जी हां, अगर फिल्म में ऐसी ही बेहरतीन कमाई रही तो अगले वीकेंड तक 100 करोड़ पूरे कर लेने की उम्मीद जताई जा रही है। ‘बधाई हो’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार एंट्री के साथ पहले ही वीकेंड में 11.67 करोड़ कमा लिए थे।

100 करोड़ पूरे करने की उम्मीद

ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक, ‘बधाई हो’ इस वीकेंड के खत्म होने तक 80 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर लेगी और शायद 100 करोड़ पूरे कर ले।